Dhanbad News : टायर व्यवसाय रंजीत साहू के परिजनों ने किया प्रेस वार्ता पुलिस के कार्यशैली पर उठाया सवाल
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया के एक निजी होटल में मृतक रंजीत साव के परिजनों ने प्रेस वार्ता कर प्रशासन के कार्यशैली सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कटघरे में खड़ा कर दिया है वही उन्होंने कहा कि सूटर की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है।बता दे की 29 अप्रैल को टायर व्यवसाई रंजीत साव को झरिया थाना क्षेत्र के सिंदरी रोड उप्पर कुल्ली में उसके ही दुकान में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिया था।बता दें कि इस घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया है।
विगत कुछ दिन पहले ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मृतक के परिजनो को पुलिसिया कार्रवाई का आश्वासन दिया था उन्होंने इस संबंध में सूबे के डीआईजी से बात करने का बात कहे थे।इसके बावजूद अभी तक सूटर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई अब मृतक रंजीत साव के परिजनों ने मीडिया के समक्ष प्रेसवार्ता कर न्याय की गुहार लगा रहे है। आपको मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व झरिया के टायर व्यवसाय रंजीत साहू को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी