Dhanbad News : डीजे लदा पिकअप वैन स्कूटी सवार दंपति को मारा टक्कर घटनास्थल पर हुई मौत
1 min read
NEWSTODAYJ : जिले के बरवाअड्डा एवं राजगंज थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित गांव साधोबाद एवं लुसाडीह में शनिवार को डीजे लदे पिकअप वैन ने स्कूटी सवार दंपति को जोरदार टक्कर मारी. घटना में स्कूटी सवार श्रीकांत मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया और थोड़ी ही देर में घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी आंशिक रूप से घायल हुई है स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस वालों एवं दोनों थाने की पुलिस को फोन किया परंतु पुलिस सीमा विवाद में फंसी रही.ऐसी स्थिति में एंबुलेंस ने शव एवं घायल को ले जाने से मना कर दिया और बैरंग लौट गया इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए निजी वाहन से शव को SNMMCH पहुंचाया गया।
वही स्थानीय प्रभाकर सिंह चौधरी का कहना था कि अक्सर पुलिस यहां सीमा विवाद में फंस जाती है ढाई माह पूर्व भी एक हाइवा और बोरिंग गाड़ी में टक्कर के बाद पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई थी. आज भी वही हुआ पुलिस सही समय पर पहुंच जाती और घायल स्कूटी सवार को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाता तो संभवत उसकी जान बच सकती थी घटना के संबंध में बताया गया है कि स्कूटी सवार मुर्राडीह स्थित ससुराल से मनियाडीह अपने गांव जा रहा था इसी बीच साधोबाद के निकट दुर्घटना हो गई और वह बुरी तरह जख्मी हो गया. समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाये जाने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई पूरे मामले में दोनों थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जैसे ही सूचना मिली पुलिस की टीम को रवाना कर दिया गया पुलिस की तरफ से कोई कोताही नहीं बरती गई है ।