Dhanbad News : ऊपर कुल्हि टायर व्यवसाई रंजीत साव की हत्या मामले में धनबाद विधायक राज सिन्हा पहुँचे SNMMCH अस्पताल
1 min read
Views : 4321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कुल्हि के टायर व्यवसाई रंजीत साव की हत्या मामले में शुक्रवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा SNMMCH अस्पताल पहुँचे। शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की साथ ही वरीय पुलिस अधिकारियों से फ़ोन पर बात कर घटना का उद्भेदन करते हुए हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की।
वही विधायक ने कहा कि जिले में इन दिनों अपराध बढ़ गई है। अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आये दिन चोरी , लूट , हत्या जैसे अन्य कई अपराध बढ़ गई है। हेमंत सरकार के गठबंधन के पार्टी के लोग कहते है कि हेमंत है तो हिम्मत है पर यह स्लोगन अपराधियों के लिए बढ़िया है। आम लोगो के लिए नही।