Dhanbad News : मरीजों की सुविधा के लिए SNMMCH अस्पताल में धनबाद विधायक राज सिन्हा ने लिफ्ट का किया उद्घाटन…
1 min read
Views : 143321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के धनबाद विधायक राज सिन्हा ने धनबाद ने SNMMCH अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए अपने विधायक निधि से लगभग ₹70 लाख की राशि से लगाए गए 26 लोगों की क्षमता वाले लिफ्ट का शनिवार को उद्धघाटन कर जन सेवा में समर्पित किया।मौके पर विधायक राज सिन्हा ने बताया कि लगभग 45 साल पुराने इस अस्पताल में अभी तक लिफ्ट उपलब्ध नहीं था और बड़े प्रयासों के बाद भी लिफ्ट नहीं लग पा रही था।
अंततः मैंने अपनी विधायक निधि से अस्पताल परिसर में लिफ्ट लगाने का निर्णय लिया और आज 26 लोगों की क्षमता वाली लिफ्ट का विधिवत उद्घाटन कर जन सेवा में समर्पित किया।इसके माध्यम से मरीजों को एक तले से दूसरे दल तले पर जाने आने के लिए काफी सुविधा होगी।मीडिया के माध्यम से धनबाद विधायक राज सिन्हा ने आम जनों और अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों और इस लिस्ट का प्रयोग करने वाले लोगों से या अपील की है कि इसकी देखरेख और स्वच्छता की जिम्मेदारी हमारी है, इसको अन्यथा मनोरंजन के तौर पर घूमने का साधन ना बनाएं और इधर-उधर थूक कर परिसर को गंदा ना करें। आम जनों के साथ साथ अस्पताल प्रबंधन की भी पूरी जिम्मेवारी होगी की इस लिफ्ट के रखरखाव और देखभाल व्यवस्थित तरीके से की जाए। बिजली की अनियमित उपलब्धता को देखते हुए बैकअप के तौर पर जनरेटर की व्यवस्था का आश्वासन भी धनबाद विधायक राज सिन्हा में दिया।मौके पर उपस्थित सभी डाक्टरों ने इस कार्य की सराहना करते हुए विधायक राज सिन्हा का धन्यवाद किया।कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन, डॉ यू.के. ओझा, डॉ रजनीकांत सिन्हा, डॉ एस.के. मंडल, डॉ एस.के. चौरसिया, डॉ ए.के. ठाकुर, डॉ आशुतोष, डॉ ए.के. सिंह, डॉ अजय कुमार, डॉ गणेश कुमार, डॉ यू.एन. वर्मा, भाजपा नेता श्रवण राय, संजय झा, मानस प्रसून, बीरेंद्र हांसदा, मिल्टन पार्थसारथी, निर्मल प्रधान, विकाश मिश्रा, रीता प्रसाद, अमित विशाल सिन्हा, रवि सिन्हा, सुप्रभात कुमार, जयप्रकाश नारायण सिंह, रिंकू सिन्हा, अमित सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, रंजय सिंह, मनीष पाण्डेय, राजेश गुप्ता, किरण सिंह, विकास सिन्हा, विशाल सिन्हा, सत्येंद्र मिश्रा, संतोषी आनंद, राजू सिंह, बेबी सिंह, संतोष सिंह, दिलीप सिंह, राणा सिंह, सनातन विश्वास, ज्ञाणु कुमार, अमरेंद्र सिंह, उमेश सिंह, संतोष सिंह, राजा राम दत्ता, लक्ष्मण मिश्रा एवं दर्जनों लोग उपस्थित रहे।