Dhanbad News : विभिन्न जनसमस्या को लेकर धनबाद BJP सांसद पीएन सिंह ने दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री से की मुलाक़ात
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बीजेपी सांसद पीएन सिंह ने सोमवार को विभिन्न जनसमस्या को लेकर दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री से मुलाक़ात की है।सांसद ने कहा कि दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से धनबाद लोकसभा से संबधित उनके विभाग के अन्तर्गत विभिन्न जनसमस्याओं के निवारण हेतु मुलाकात की गई है। बोकारो में हवाई अड्डा को सुचारू रूप से चालू करने,धनबाद शहर में हवाई सेवा शुरू करने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने का आग्रह किया। अन्य कई मुद्दे पर वार्ता की गई है।वार्त्ता के दौरान ए के सिंह तथा सांसद प्रतिनिधि सह बोकारो इस्पात संयंत्र संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष कमलेश राय भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े……Jharkhand News : तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल