Dhanbad News : घटना स्थल का जायजा लेने के लिए पहुंची डीजीएमएस की टीम
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के लोयाबाद थाना क्षेत्र के बॉसजोडा मे संचालित आऊट सोर्सिग मे हुई दुर्घटना की जॉच करने डीजीएमएस की एक टीम पहुँची डीजीएमएस की टीम ने दुर्घटना के शिकायतकर्ता सुभाष महतो से घटना की पुरी जानकारी लेने के बाद घटना स्थल का भी निरीक्षण किया .इस क्रम मे टीम के सदस्यो ने शिकायतकर्ता सुभाष महतो का ब्यान भी कलमबद्ध किया।
इस बावत टीम के सदस्यो से पत्रकारो द्धारा पुछे जाने पर उन्होने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया बता दे कि विगत दिनों दुर्घटना में धीरन चौहान नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता सुभाष महतो ने डीजीएमएस से आउटसोर्सिंग प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।