Dhanbad News : विधायक ढुल्लू के खिलाफ विगत 6 दिनों से रणधीर वर्मा चौक के पास भूख हड़ताल पर बैठे परिजनों की बिगड़ी हालत
1 min read
Views: 4321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बाघमारा रामराज मंदिर के समक्ष जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने पर कुंती देवी का परिवार 4 मई से रणधीर वर्मा चौक पर भूख हड़ताल पर बैठा है।जहाँ सोमवार को भी भूख हड़ताल जारी रखा है। इस भूख हड़ताल पर बैठे परिजनों की हालत बिगड़ने लगा है।विगत 6 दिनों से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे हुए है।
हलाकि समर्थन पर कई दिग्गज नेता आए गए लेकिन कोई हल नहीं निकाल सका दिन पर दिन कुंती देवी के परिवार का स्वास्थ्य बिगड़ता ही जा रहा है लेकिन प्रशासन कोई सुध नहीं लिया है धरने पर बैठे कुंती देवी के पति ने बताया कि वे किसी राजनीतिक फायदे के लिए नहीं बैठे हैं अपने हक के लिए बैठे हैं बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने जमीन को षड्यंत्र के तहत शांति देवी का बता रहे हैं उस जमीन पर हमारे बाप दादा उन्हें खेती किया है उस जमीन पर हमारा खतियान और रसीद है अगर वह जमीन शांति देवी का है तो खतियान दिखाएं विधायक अपने दबंगई से शांति देवी का झूठा कागज बनवाया है अगर न्याय नहीं मिलेगा अपने हक को लेकर यही जान दे देंगे।