Dhanbad News : सड़क दुर्घटना में कोलियरी कर्मी घायल के बाद इलाज के दौरान दुर्गापुर में मौत,स्वजन व पड़ोसी प्रदर्शन में बैठे
1 min read
Views : 1212k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कतरास बाजार स्थित भगत सिंह चौक के समीप सड़क दुर्घटना में बीते दिनों सलानपुर कोलियरी कर्मी लोहार मिस्त्री पद पर कार्यरत चेतलाल महतो गंभीर रूप से घयाल हो गया था।जिसके बाद धनबाद जलान अस्पताल में भर्ती कराया पर स्थित गभीर देख डॉक्टरों ने चेतलाल को विवेकानंद अस्पताल दुर्गापुर में इलाज के लिए भेज दिया।
जहाँ इलाज के दौरान 18 मई को मौत हो गई।जिसके बाद पोस्टमार्टम हुई।पोस्टमार्टम शव पहुँचते ही आक्रोशित स्वजन व पड़ोसी तथा कांग्रेस समर्थक गुरुवार को सलानपुर कोलियरी की बंद तीन नंबर भूमिगत खदान के बाहर शव के साथ धरना-प्रदर्शन पर में बैठ गए है।वही खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी थी।