Dhanbad News : साइबर ठगी ने पूर्व सैनिक के विभिन्न बैंकों से निकाले पैसे
1 min read
Views : 3214
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के को ऑपरेटिव कॉलोनी भुईफोड निवासी भूतपूर्व सैनिक राम नाथ मिश्रा के 3 विभिन्न बैंकों के खातो से 20 मई को 2,33,725 रुपये की साइबर ठगी करके अवैध निकासी कर ली गई। जिसका शिकायत भुक्तभोगी ने सरायढेला साइबर थाने में की है।
यह भी पढ़े…..Dhanbad News : पॉलिटेक्निक प्रांगण में द्वितीय पंचायत चुनाव,मतों की गिनती प्रारंभ
वही साइबर ठगी का शिकार रामनाथ मिश्रा ने मीडिया को बताया कि गूगल से आईआरसीटीसी का टोल फ्री नंबर निकाल कर उस पर फोन किया गया. जो नंबर साइबर अपराधियों का था. साइबर अपराधियों ने चालाकी से भुक्तभोगी को एनीडेस्क एप मोबाइल पर डाउनलोड करवाया एवं साइबर अपराधियों ने एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक एवं सेंट्रल बैंक के खाते से कुल 2,33,725 रुपए की निकासी कर ली.बाद में इसकी जानकारी मैसेज आने पर भुक्तभोगी को पता चला। आपको बता कि दो दिन बीत जाने के बावजूद भी साइबर सेल को किसी प्रकार की उपलब्धि हासिल नहीं हुई है.