Dhanbad News :मॉर्निंग वॉक पर गई महिला से अपराधियों ने की एक लाख की चेन छिनतई
1 min read
Views : 4321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में में आए दिन तरह तरह के अपराध की खबरें सामने आ रही हैं, फिर चाहे वो अवैध उत्खनन हो, हत्या, रंगदारी, चोरी, धमकी या फिर हो छिनतई आपको बता देगी यह ताजा मामला हरि नारायण कॉलोनी बरमसिया का है जहाँ सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली अनिता देवी से दो अपराधियों ने लगभग 1 लाख रुपए की सोने की चेन झपट कर चलते बने।
महिला का कहना है कि एक व्यक्ति बहुत देर से उनका पीछा कर रहा था, और मौका देखते ही गले से चेन झपट लिया, तभी बाइक पर सवार उसका दूसरा साथी वहां आया और दोनों देखते ही देखते वहां से भाग निकले. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।