Dhanbad News : वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई बंटी खान को अदालत ने जमानत पर मुक्त करने का दिया आदेश
1 min read
Views : 1324
NEWSTODAY : धनबाद जिले में गैंगवॉर के नियत से घर में हथियारों का जखीरा जमा रखने के आरोप में जेल में बंद वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई बंटी खान ऊर्फ जियाऊल हक, को जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की अदालत ने जमानत पर मुक्त करने का आदेश गुरुवार को दिया है।
मालूम हो कि बुधवार को दोनो पक्ष की बहस सुनने के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया था।5 अप्रैल को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने बंटी को जमानत देने से इन्कार कर दिया था । 31 मार्च से बंटी जेल में बंद है । हालांकि जमानत मिलने के बाद भी बंटी अभी जेल से बाहर निकल नहीं पाएगा उसके विरुद्ध नन्हे हत्याकांड सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं जिसमें उसे रिमांड किया गया है।