Dhanbad News : कोयला चोर और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई भिड़ंत,चार राउंड हुई फायरिंग
1 min read
Views : 23k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के पाथरडीह थाना क्षेत्र के सेल चासनाला कोलियरी की कोल वाशरी में देर रात कोयला चोरों और सुरक्षाकर्मियों के बीच भिड़ंत हो गई। दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई। इस दौरान खुद को घिरता देख कोयला चोरों ने चार राउंड फायरिंग भी की। फायरिंग से भगदड़ मच गई। पत्थरबाजी में एक पोकलेन मशीन क्षतिग्रस्त हो गई। सुरक्षाकर्मी और ठेका मजदूर को चोट आई है।
.गुरुवार को विरोध में मजदूरों ने सुरक्षा की मांग को लेकर कार्य का बहिष्कार कर दिया है। बताया जाता है कि रात्रि से काम ठप पड़ा है। प्रबंधन मजदूरों के साथ बात करने में लगा है। मजदूरों का कहना था कि हर्वे-हथियार से लैस काफी संख्या में कोयला चोर बुधवार रात 11.00 बजे पहुंचे। जब विरोध किया गया, तो पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी।