Dhanbad News : कुछ ही देर में धनबाद पहुंचेंगे सीएम, व्यवस्था चाक चौबंद जगह जगह पुलिस बल तैनात
1 min read
NEWSTODAYJ : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगले कुछ ही घंटों में धनबाद आएंगे। सीएम के दौरे से पहले धनबाद को चमकाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट से होकर गोल्फ ग्राउंड जाने वाले सभी रास्तों की बैरिकेडिंग कर पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं। किसी भी प्रकार के वाहन अथवा बड़ी गाड़ियों के इस ओर आने पर रोक लगा दी गई है।मुख्यमंत्री दोपहर 12:45 बजे तक बरवाअड्डा हवाई अड्डा पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग होते हुए मेमको मोड़ और फिर सिटी सेंटर होते हुए गोल्फ ग्राउंड जाएंगे।
समारोह में मुख्यमंत्री लगभग 512 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेंगे। साथ ही विभिन्न पदों पर चयनित लोगों को नियुक्ति पत्र भी देंगे।मुख्यमंत्री के आगमन के लेकर मेमको मोड़ से सिटी सेंटर तक की सड़क को नगर निगम की ओर से चकाचक कर दिया गया है। रविवार की देर रात तक इन सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जगह जगह पर सफाई कर्मियों को लगाकर सड़क की साफ सफाई कराई गई। वहीं जो काम बचा था, उसे सोमवार की सुबह पूरा किया जा रहा है। रानी तालाब के पास सड़क किनारे पड़ी ईंटों को निगम ने बुलडोजर लगाकर हटवाया। वहीं दिनभर इस रास्ते पर विभिन्न प्रकार के ठेला खोमचा लगाने वालों को नजर नहीं आने की सख्त हिदायत दी गई है। सब्जी विक्रेताओं को भी सड़क का अतिक्रमण नहीं करने को कहा गया है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मुख्य कार्यक्रम गोल्फ ग्राउंड में आयोजित है। जिला प्रशासन के अनुसार, लगभग 2 घंटे से ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री धनबाद में रहेंगे। इस दौरान जिले के विकास के संबंधित तमाम बातों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री के साथ समारोह में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत सांसद पीएन सिंह और सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे। सभी विधायकों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं आम लोगों के लिए भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है।