Dhanbad News : रेलवे फाटक के पास बंद ओवर ब्रिज निर्माण कार्य मौत का दे रहा न्यौता, कार गड्ढे में घुसा चार युवक बाल बाल बचा
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया प्रखड के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा रेलवे फाटक के पास ओवर ब्रिज निर्माण कार्य मौत का न्यौता दे रहा है।1 साल 6 महीने से रेलवे द्वारा बंद ओवर ब्रिज निर्माण की कार्य आधा अधूरा छोड़ दी गई है।10 जून देर रात एक बड़ी दुर्घटना होते होते बच गया।एक कार बोकारो से झरिया जाने के दौरन गड्ढे में जा घुसा।बताया जाता है कि कार में चार से पांच लोग सवार थे।शनिवार को इस घटना की नजर आसपास के लोगो पड़ा तो लोग रेल डीआरएम को दोषी करार ठहरा रहे है।फिलहाल कार निकलने की प्रक्रिया की जा रही है।
मालूम हो कि बीते दिनों मनोज मुखिया व युवा नेता राकेश सिंह के नेतृत्व में रास्ता खोलने को लेकर आंदोलन भी की गई थी।जिसके बाद आद्रा डिवीजन के रेल डीआरएम ने रास्ता खोलने का भरोसा दिया था।रास्ता नही खोले जाने पर अब दुर्घटना शुरू हो गई है।रात में दुर्घटनाग्रस्त कार गड्ढे के जामे हुए पानी पड़ा हुआ है।वही स्थानीय लोगों में शनिवार को डीआरएम के प्रति रोष है।लोग मांग कर रहे कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से कम से कम गड्डा को घेर दिया जाए या भर दिया जाए ताकि कोई बड़ी दुर्घटना ना हो।