Dhanbad News : अवैध डीपो मे CISF ECL टीम व गलफरबाडी पुलिस ने की छापेमारी 17 टन कोयले को किया जप्त
1 min read
Views : 2134
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के गलफरबाडी ओपी स्थित कालीमाटी धोरा में चल रहे अवैध डिपो मे सीआईएसफ ईसीएल और गलफरबाडी ओपी के पुलिस ने संयुक्त रुप से कोयला का छापेमारी किया है वही 17 टन अवैध कोयला जप्त किया है
वही मौके से दीपक संचालन भागने में सफल रहा है जप्त कोयले को हाईवा और ट्रैक्टर लाद कर ईसीएल सेंट्रल स्कूल भिजवाया गया इधर गलफरबाडी पुलिस मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है वही जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों के द्वारा कोयले का अवैध डिपो चलाया जा रहा था और आसपास के खनन स्थल से कोयले को डंप किया जा रहा था