Dhanbad News : कोयला लदा 4 ट्रक CISF व पुलिस ने पकड़ा,जांच जारी
1 min read
Views : 3214
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया विधानसभा के सुदामडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहलबनी बिरसापुल समीप सोमवार को सीआईएसएफ व सुदामडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला लदा 4 ट्रक को पकड़ा। आपको बता दें कि जाँच के क्रम में तीन ट्रक के चालक मौका देखकर फरार हो गए तथा एक चालक पकड़ा गया।
वही सीआईएसएफ ने ट्रकों को जप्त कर सुदामडीह पुलिस को सौप दिया जहाँ सुदामडीह पुलिस वाहनों को जप्त कर थाने ले आई और जाँच पड़ताल मे जुट गई है। वही आपको बता दें कि उक्त चारो वाहनों गोविंदपुर से पश्चिम बंगाल के दुबड़ा जा रहे थे।तभी सीआईएसएफ के बिरसापुल चेक पोस्ट पर जाँच के क्रम में चालक से पूछताछ के क्रम में उनकी बातों में कुछ गलत लगा।वही मौका देख तीन चालक फरार हो गए तथा एक चालक को सीआईएसएफ जवानों ने पकड़ लिया। फिलहाल सुदामडीह पुलिस कागजातो को जाँच में जुटी ।