Dhanbad News :बुजुर्ग महिला को डायन बताते हुए पड़ोसियों ने किया देशी हथियार से वार,महिला की इस्थिति गंभीर
1 min read
Views : 32k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के गोविंदपुर क्षेत्र में डायन होने का संदेह करते हुए एक बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर पड़ोसी ने जानलेवा हमला किया। जिससे बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने आनन् फानन में घायल महिला को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कंगलो बस्ती में एक वृद्ध महिला के खिलाफ पड़ोसियों का आरोप था कि वह डायन है।
इस बात को लेकर गुरुवार को पड़ोसियों ने एकजुत होकर पारम्परिक हथियार के साथ महिला के घर में घुस गए. जहां टांगी, चाकू व डंडे से वृद्ध महिला को बुरी तरह घायल कर दिया। जिसके बाद परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए और हमलावारों को खदेड़ दिया।
इस सम्बन्ध में गंभीर रूप से घायल वृद्ध महिला के परिजन मेघनाथ राय का कहना है कि पूर्व में भी राजू राय, रवि राय, शशि राय, ननकी देवी के परिजनों ने वृद्ध महिला के साथ मारपीट किया था। जिसके बाद गांव वालों की मदद से पंचायत की गई।
जहां आरोपियों ने अपनी मानसिक स्थिति को ख़राब बताते हुए माफ़ी मांग लिया था। परन्तु आज गुरुवार को आरोपियों ने एक बार फिर से हमला कर जान लेने का प्रयास किया।