Dhanbad News : बिजली समस्या से परेशान व्यवसायियों ने की गांधीगीरी
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के लोग बिजली की समस्या से परेशान व्यवसायियों ने गुरुवार 30 जून को गांधीगीरी का मार्ग अपनाया व्यवसायियों ने काला बिल्ला लगा कर तीन दिवसीय आंदोलन का एलान किया है पहले दिन काला बिल्ला लगाकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताएंगे दूसरे दिन मौन व्रत रखेंगे तो तीसरे दिन उपवास रख कर समस्या की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करेंगे मालूम हो कि बिजली की समस्या को ले कर धनबाद तमाम लोग विगत कुछ दिनों से परेशान हैं लोगों को सिर्फ आश्वासन मिलता रहा है व्यवसायियों के प्रतिनिधि सुरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि पूरे झारखंड में बिजली की स्थिति बदतर हो गई है धनबाद तो इन दिनों जेनरेटर वाला शहर बन चुका है यह सरकार की नाकामी है उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली से सब्सिडी भी हटा दी है।
सरकार डीवीसी का रोना रोती है परंतु हम जेवीवीएनएल को पैसा देते हैं तो यह सरकार की समस्या है कि वह हमें बिजली डीवीसी से ले कर दे या फिर कहीं और से उन्होंने कहा कि अपार्टमेंट में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं मेंटेनेंस को लेकर प्रतिदिन पड़ोसियों में कहासुनी हो रही है. कारण पूरा अपार्टमेंट डीजल पर निर्भर हो गया है मरीज भी हॉस्पिटल के 10वें माले में घंटों फंसे रह जाते हैं समाज का हर तबका बिजली की समस्या से परेशान है इसीलिए तमाम व्यवसायियों ने गांधीगीरी की मुहिम शुरू की है इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी और सरकार के खिलाफ आंदोलनरत भी रहेंगे इस मुहिम में न हाय हाय के नारे लगाएंगे, ना ही दुकानें बंद करेंगे किसी अधिकारी का घेराव भी नहीं करेंगे इस आंदोलन में पूरा संगठन साथ है. गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया है दूसरे दिन मौन व्रत होगा तथा तीसरे दिन उपवास रखा जाएगा।