Dhanbad News : भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने उपायुक्त संजीव सिंह से मिलकर भागा रेलवे स्टेशन से संबंधित ज्ञापन सौंपा
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया विधानसभा के भागा रेलवे फाटक, ओवर ब्रिज के नाम पर रेलवे ने इसे एक साल से भी अधिक समय से बंद कर रखा है. नतीजा है कि लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. अब तो लोग यह कहने लगे हैं कि हमें नहीं चाहिए ओवर ब्रिज ,हमें पुरानी रास्ता ही दे दीजिए, आंदोलन दिन -प्रतिदिन गति पकड़ता जा रहा है. अनशन भी गेट खुलवाने के लिए चल रहा है।
इस बीच आज भाजपा नेत्री रागिनी सिंह उपायुक्त संदीप सिंह से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की और बताया कि रेलवे फाटक के बंद होने से स्थानीय लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
फाटक के समक्ष स्थानीय लोग अनशन पर बैठे हुए है. भाजपा नेत्री ने कहा कि उपायुक्त ने उन्हें भरोसा दिया है कि जल्द ही उचित कार्रवाई करेंगे तथा रेल फाटक आम लोगों के लिए खुलवाने का प्रयास करेंगे।