Dhanbad News : भाजपा के पास चुनाव में तरक्की , विकास ,सड़क जैसे मुद्दे नहीं बल्कि हैं प्रायोजित मुद्दे: बृजेन्द्र सिंह
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद शहर मेजिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान,जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरा होने पर उनकी विफलताओं को आम जनता के बीच उजागर करने के उद्देश्य को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित धनबाद जिला के संयोजक जयशंकर पाठक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने शासनकाल के 8 वर्षों में सिर्फ बातें कर जनता के साथ विश्वासघात करने का काम किया है. मोदी सरकार ने काला धन को वापस लाने, प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने, महंगाई को कम करने के साथ-साथ सभी के खाते में 15 लाख भेजने का घोषणा कर देश में सरकार बनाई थी. लेकिन इनके द्वारा देश की जनता से की गई घोषणाएं एक जुमला साबित हुई है. पेट्रोल, डीजल,रसोई गैस एवं खाद्य सामग्रियों के दामों में हताशा मूल्य वृद्धि कर लोगों की कमर तोड़ने का काम किया है. इनके शासनकाल में अमीर लोग बहुत अमीर एवं गरीब निरंतर गरीब होते जा रहे हैं. मोदी सरकार ने भारत का सपना को तोड़ने का काम किया है. इनके गलत नीतियों के कारण आने वाले पीढ़ियों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. मोदी सरकार का 8 वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह से विफल साबित हुआ है।
इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय सिंह,झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिजीत राज, कार्यकारी अध्यक्ष द्वय शंकर प्रजापति, रविंद्र वर्मा, मदन महतो, संतोष सिंह, शमशेर आलम, मनोज सिंह, राशिद रजा अंसारी, पप्पू पासवान, मनोज यादव, वैभव सिन्हा, जितेश सिंह,पप्पू कुमार तिवारी, वीरेंद्र गुप्ता, आसिफ रजा, व इकराम कुरैशी सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।