Dhanbad News : बाइक सवार अपराधियों ने महिला से एक लाख रुपये छिनतई कर हुआ फरार,जांच में जुटी पुलिस
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के भटमुड़ना मुख्य मार्ग में स्थित स्वास्तिक सिनेमा घर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार की दोपहर दिनदहाड़े बीच बाजार में महिला से एक लाख की छिनतई कर ली। कतरास भंडारीडीह की रहने वाली मीरा देवी एसबीआई बैंक से एक लाख रुपए निकाल कर अपने घर जा रही थी।
तभी कतरास भटमुड़ना मुख्य मार्ग में स्वास्तिक सिनेमा घर के नजदीक बाइक सवार दो अपराधी रुपए से भरा बैग छीन कर रफूचक्कर हो गए। भुक्तभोगी महिला ने बताया कि वह बैंक से पैसे निकाल कर टोटो में बैठकर अपने घर जा रही थी। टोटो से उतरकर किराए का पैसा दे रही थी तभी पल्सर में सवार 2 लोग आए और पैसे झपट कर ले भागे कुछ समझ पाती तब तक अपराधी भाग निकले। इधर मामले को लेकर कतरास पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।