Dhanbad News :आसामाजिक तत्वों ने बिचाली दुकान में लगाई आग: हजारों का हुआ नुकसान
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भुली क्षेत्र के गुलजारबाग में असामाजिक तत्वों ने 02 जुलाई की देर रात एक बिचली दुकान में आग लगा दी जिससे दुकानदार को लगभग ₹30 हजार का हुआ नुकसान हुआ है।रविवार को दुकानदार विशुन देव यादव ने कहा कि बिचाली दुकान मे असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दिया।इसके बाद आनन-फानन में सपरिवार सभी दुकान पर पहुंचे।
वही बाल्टी से पानी भरकर आग बुझाने की प्रक्रिया में जुट गई तब तक अग्नि विभाग पहुच कर आग बुझाया।वही दुकानदर कि पत्नी गुलाबी देवी ने बताया की दुकान में रखे विचाली लगभग 30 हजार का नुकसान हो गया है। वही आग लगने की सूचना मिलते ही भूली पुलिस के गस्ती टीम ने घटनास्थल पर पहुचे। थाना प्रभारी ने तुरंत इसकी सुचना अग्नि विभाग को दिया। सूचना मिलते ही अग्नि विभाग के दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।