Dhanbad News : अप्सरा बाजार के मालिक सलीम के घर हुई फायरिंग मामले में पांडरपल्ला निवासी अल्ताफ ने भुली ओपी में किया आत्मसमर्पण
1 min read
Views : 3214
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भूली ओपी क्षेत्र के आजाद नगर में बीते 6 मई को हुई अप्सरा बाजार के मालिक सलीम के घर फायरिंग मामले में पांडरपल्ला निवासी अल्ताफ ने भुली ओपी में आत्मसमर्पण कर दिया है।बातया जाता है कि गैंगस्टर प्रिंस के कारनामो से धनबाद पुलिस रेस है लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से एक पर एक कर वीडियो वायरल किया जा रहा है।कभी धनबाद SSP संजीव कुमार को चेतावनी दी जाती है तो कभी किसी व्यवसाय से पैसे की मांग की जाती है।
गैंग्सटर प्रिंस खान द्वारा अप्सरा बाजार के मालिक सलीम के घर हुई फायरिंग और उसके ठीक एक दिन बाद पांडरपाला में लाला खान के हत्यारोपी डबलू अंसारी पर हुई गोलीबारी में पुलिस लगातार हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है,प्रिंस के हर गुर्गे पर पुलिस दवाब बना रही है,जिसकी भी प्रिंस के साथ संलिप्ता पाई जा रही उसे बैंक मोड़ थाना व भूली ओपी में घण्टो बैठा कर पूछताछ की जा रही है।अप्सरा बाजार के मालिक के घर में हुए फायरिंग के आरोपी पांडरपाला निवासी अयान खान उर्फ नानू ने पुलिस के दबाव में आकर भूली ओपी में आत्मसमर्पण किया था
वहीँ इस मामले में सोनू व इदुल अंसारी सहित तीन लोगो से पुलिस पूछताछ कर रही है।इधर घटना में इस्तेमाल बाइक को लेकर पुलिस पांडरपल्ला के रहने वाले अल्ताफ के पिता मोहम्मद मुंन्ना कुरैसी,को भूली ओपी में रख कर पूछताछ कर अल्ताफ को थाना में हाजिर होने को कहा जा रहा था जिसे लेकर गुरुवार को अल्ताफ कुरैसी भूली ओपी में आत्मसमर्पण किया है। जिसके बाद पुलिस अपने कस्टडी में लेकर पूछ ताछ में जुट गई है।