Dhanbad News : नगर निगम पर आरोप, एक वाटर कनेक्शन पर दो कंज्यूमर नंबर से भेजा बिल
1 min read
Views : 32145
NEWSTODAYJ : धनबाद शहर का नगर निगम लगातार चर्चा का केंद्र बना रहता है. परंतु बुधवार को एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जो नगर निगम के कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है. मामला है बैंक मोड़ विकास नगर निवासी संतोष कुमार शर्मा का जिन्होंने ये आरोप लगाया है कि उनके घर पर निगम द्वारा आवंटित एक वाटर कनेक्शन लगा हुआ है, जिसका कंज्यूमर नंबर DHA 1906 1711077081 57524 है।
इस कनेक्शन के एवज में वह वर्ष 2017 से नियमित रूप से भुगतान करते आ रहे है परंतु, इसी दौरान धनबाद नगर निगम से उनके मोबाइल पर एक दूसरे कंज्यूमर नंबर से वाटर बिल के एवज में तीस हजार चार सौ सैंतीस रुपये का बकाया भुगतान करने का मैसेज आया है जिसका कंज्यूमर नंबर DHA 0106 1711 5247 15646 है इस संबंध में संतोष कुमार शर्मा का कहना है कि उनके घर में एक वाटर कनेक्शन है तो फिर नगर निगम दो वाटर बिल क्यों भेज रहा है. उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत कर दी है लेकिन इसका अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. ऐसे में शिकायतकर्ता का कहना है कि वह दैनिक मजदूरी का काम करने वाले व्यक्ति हैं. उनके ऊपर फर्जी ढंग से हजारों का बकाया दिखाया जा रहा है जिससे वह काफी परेशान है. इसकी उचित जांच कर उन्हें इस परेशानी से निजात दिलाया जाए. संतोष कुमार शर्मा ने यह भी बताया कि इस संबंध में जब निगम के वरीय अधिकारियों से मुलाकात करना चाहा तो निगम कर्मियों ने उन्हें अधिकारियों से मुलाकात करने से रोक दिया जिससे वह और अत्यधिक परेशान हो गए है।