Dhanbad News : डीसी के आदेश के बाद भवन प्रमंडल विभाग ने दो निविदा किए रद्द, संवेदकों ने किया जमकर हंगामा
1 min read
Views : 2134
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में डीएमएफटी फ़ंड से जिला भवन प्रमंडल विभाग द्वारा निकाले गए 12 निविदा मे से 2 निविदा को धनबाद डीसी संदीप सिंह के आदेश के बाद रद्द कर दिया गया जिसके बाद आज भवन प्रमंडल विभाग कार्यालय में संवेदको ने जमकर हंगामा किया और कार्यालय को बंद कर दिया.
जानकारी के अनुसार ये बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के कारण ही यह निर्णय लिया गया है. वहीं निविदा रद्द किए जाने के बाद अब संवेदको को अपने जमा पैसों की चिंता सताने लगी है. उनका कहना है कि कल ही निविदा का पेपर लिया था और आज पता चला कि नंबर 2 व 12 की निविदा को रद्द कर दिया गया है. संवेदकों की यह मांग है की उनके द्वारा जमा बैंक ड्राफ़्ट को अब वापस किया जाए.