Dhanbad News : चाकूबाजी में बैंक रिकवरी एजेंट तथा उसके दोस्त को मार कर किया घायल परिजनों ने लगाई एसएसपी के सामने गुहार
1 min read
Views : 2132
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल कुमार तथा संतोष गुप्ता को चाकूबाजी कर काली डे तथा उसके पुत्र सुमित डे द्वारा गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था,दोनो घायलों का एसएनएमएमसीएच अस्पताल में इलाज चल रहा है।वही मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराने के बाउजूद पुलिस कोई कार्रवाई नही की है।स्थानीय पुलिस भुक्तभोगी के परिजन को ही खरी खोटी सुना रहे है।स्थानीय पुलिस के द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नही किये जाने पर सोमवार को घायल की पत्नी शालिनी देवी एसएसपी से मिलने पहुची।कार्रवाई की मांग तथा न्याय की गुहार एसएसपी से की है।
आपको बता दें कि दरहसल 10 मई को बैंक रिकवरी एजेंट के रूप कार्य करने वाले राहुल कुमार बैंक लोन से टेम्पो लेने वाले काली डे के घर बुलाने पर पहुचा था।जहां आचनक उसपर काली डे तथा उसका पुत्र सुमित डे चाकू से हमला कर दिया।शरीर के कई स्थानों में चाकू से मार घायल कर दिया।वही रिकवरी एजेंट के दोस्त जब बचाने पहुचा तो उसे भी चाकूबाजी कर घायल कर दिया गया।दोनों किसी तरह भाग कर सुदामडीह थाना पहुचे।जहां से दोनों को पुलिस इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया।
मामले में लिखित शिकायत घायल के परिजन द्वारा सुदामडीह थाना को दिया गया।लेकिन एक सप्ताह बाद भी गिरफ्तारी नही किया जा रहा है। घायल राहुल कुमार की पत्नी शालिनी देवी ने बताया कि उसके पति तथा उसके दोस्त को चाकू मार पिता,पुत्र ने घायल कर दिया था।पुलिस से शिकायत के बाउजूद पिता पुत्र को गिरफ्तार नही कर रही है।शराब के नशे में दोनो घर पहुच, रास्ते मे केस को वापस लेने को कह रहा है।केस वापस नही लेने पर जान मारने की धमकी दिया जा रहा है।