Dhanbad News : शराब दुकान में घुस कर युवकों ने की स्टाफ के साथ मारपीट
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद ज़िले के पुलिस लाइन स्थित विदेशी शराब दुकान में कुछ युवकों ने नशे में धुत होकर वहां के स्टाफ से मारपीट की।घटना के विषय मे बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन स्थित शराब दुकान में कुछ युवक नशे में धुत शराब लेने आये थे लेकिन युवकों ने पैसा देने से मना कर दिया।इसका विरोध करने पर वहां के स्टाफ जितेंद्र कुमार सिंह के साथ मारपीट की गई।मारपीट में जितेंद्र कुमार को गंभीर चोट आई है।मामले की शिकायत धनबाद थाने में की गई है।
यह भी पढ़े……How Can a Custom Term Paper Help You Out?