Dhanbad News : हीरापुर जिला परिषद मैदान के गेट के पास कार डिवाइडर पर चढ़ कर हुआ दुर्घटनाग्रस्त,5 युवक घायल
1 min read
Views : 5434
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के हीरापुर जिला परिषद मैदान के गेट के पास मंगलवार देर रात एक कार डिवाइडर पर चढ़ कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार पर सवार पांच लड़के घयाल हो गए। दुर्घटना के बाद कार खड़ी कर पांच लड़के इलाज के लिए कहीं चले गए। बताया जा रहा है कि कार पर जगजीवन नगर का साहिल व अन्य लड़कों के साथ सवार था। पुलिस कार जब्त कर थाना ली। कार पुलिस लाइन से रणधीर वर्मा चौक की तरफ जा रही थी। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।