Dhanbad News : पुटकी निवासी एक महिला व स्थानीय लोगो ने लापता युवक की शिकायत लेकर कुंती निवास में भाजपा नेत्री से किया मुलाकात
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सरायढेला स्थित कुंती निवास में शनिवार को पुटकी निवासी एक महिला ने शनिवार को स्थानीय लोगों के साथ लापता युवक का शिकायत लेकर कुंती निवास पहुँचे।कुंती निवास में भाजपा नेत्री रागिनी सिंह से मुलाकात कर लापता युवक के विषय मे बताए।वही भाजपा नेत्री ने कहा कि पुटकी निवासी निर्मला देवी ने लापता सोनू चंद्रवंशी पुत्र कुछ दिनों से लापता है उसी मामले को लेकर आज निर्मला देवी एवं अन्य स्थानीय लोगों ने आवासीय कार्यालय में मुलाकात की।आगे उन्होंने यह भी कहीं की पुटकी के थाना प्रभारी से दूरभाष पर संपर्क कर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की बात कही जहां पुटकी थाना प्रभारी की तरफ से जल्द ही मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करते हुए जल्द ही मामले को उद्द्भेदन करने की बात कही गई है।