Dhanbad News : एक व्यक्ति ने बरमसिया के रहने वाले संजय साव पर गोबर फेंककर दुकान का रास्ता बंद करने का लगाया आरोप
1 min read
Views : 123k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के आमटाल पंचायत निवासी वासु देव सिंह ने बरमसिया के रहने वाले संजय साव पर गोबर फेंककर दुकान का रास्ता बंद करने का आरोप लगाया है।इसको लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की गई है।
वासु देव सिंह ने सोमवार को आरोप लगाते हुए कहा कि संजय साव ने जबरन मेरे दुकान के रास्ते पर गोबर फेंक कर रास्ते को जाम कर रहा है। इसी दुकान से मेरा और मेरे पूरे परिवार का जीवन यापन होता है। लेकिन रास्ते पर गोबर फेंके जाने से दुकान में कोई ग्रहक नही आता है।अगर इसमें सुधार नही होती है तो मेरे परिवार का भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।