Dhanbad News :संपति विवाद को लेकर युवती ने अपने पिता पर लगया गुंडों से मारपीट का आरोप
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र के मनाईटांड माड़ीगोदाम के रहने वाली एक युवती ने मंगलवार को अपने पिता पर संपति विवाद को लेकर गुंडों से मारपीट करवाने का आरोप लगाई है।युवती ने बताया कि पूर्व में ही संपति विवाद को लेकर महिला थाना में लिखित दिया हुआ था उसी मामले को लेकर आज महिला थाना में बुलाया गया था।
पर रास्ते मे पिता के 8 से 10 गुंडा किसिम के युवकों ने जबरन रास्ते मे ही मारपीट करना शुरू कर दिया।
उसके बाद रोते बिलखते महिला थाना अपने मां के साथ पहुंची जहां महिला थाना प्रभारी ने दुत्कार कर बाहर बैठने का आदेश दिया।युवती ने यह भी बताई की उसके पिता दो शादी किया है।जिसको लेकर संपति विवाद चल रहा है।पुलिस से मांग करते है कि उचित कर्रवाई हो नही तो पिता हमारी मर्डर करवा देगा।