Dhanbad News : विश्व बैंक की संपोषित योजना से प्रोत्साहन राशि की मांग कर रहे अनशन
1 min read
NEWSTODAYJ : नगरीय क्षेत्रों में फुटपाथ पर दुकान चलाकर रोजी रोटी उत्पादन करने वाल दुकानदारों को विश्व बैंक की संपोषित योजनाओं राशि मिले दैल्ट इसको लेकर दलित सेना के बैनर तले गुरुवार को जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय अनशन रखा गया है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार पासवान ने किया
यह भी पढ़ें….Devonational News :भाजपा स्थापना दिवस सप्ताह पर भाजपाइयों ने की छठ घाट की सफाई
वही दिनेश कुमार पासवान ने बताया किप्रभावित लोगों के लिए पुनर्वास और पुण हेतु ये पॉलिसी के तहत राज्य राजमार्ग रांची द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी को 7 करोड रुपए उपलब्ध कराए गए थे लेकिन भ्रष्ट तंत्र और लाल फीता शाहीयो ने राशि का बंदरबांट गरीब प्रभावितों को फटेहाल छोड़ दिया जिस कारण इन गरीबों की रोजी रोटी की विभीषण समस्या उत्पन्न हो गई है