Dhanbad News : मारपीट के 4 आरोपित जोड़ापोखर पुलिस को चकमा देकर हुए फरार,चारो की तलाश में पुलिस कर रहे छापेमारी
1 min read
Views : 21k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के आलम नगर में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच पिछले दिनों 25 अप्रैल को आपसी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी। घटना में पांच लोग जख्मी हो गए थे। उनका इलाज SNMMCH में चल रहा था। 17 मई को मारपीट के चारों आरोपितों को SNMMCH से जोड़ापोखर थाना पुलिस वाहन से लेकर आ रही थी। इसी बीच चारों आरोपितों ने धनबाद स्टेशन के पास जाम का फायदा उठाया और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
चारों आरोपितों को पुलिस अपने जीप वाहन से ला रही थी। किसी को हथकड़ी नहीं पहनाया गया था। सभी को ऐसे ही लाया जा रहा था। हिरासत से चारों आरोपितों के भागने के बाद पुलिस काफी परेशान है.चारो की तलाश के लिए पुलिस लागतार कर छपेमारी कर रही है।वही इस मामले में बुधवार को जोड़ापोखर थाना के प्रभारी राजदेव सिंह का कहना है कि चारों आरोपित अस्पताल में आपस में लड़ाई कर रहे थे। हमारे पहुंचने तक सभी फरार हो गए है। वहीं सरायढेला थाना पुलिस का कहना है कि चारों आरोपितों को जोड़ापोखर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया था। इसके बाद क्या हुआ। यह नहीं बता सकते हैं। फिलहाल जोड़ापोखर थाना पुलिस सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। फरार चारों आरोपितों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है।