Dhanbad News : पंचायत चुनाव में हारे हुए 3 प्रत्याशियों ने निर्वाची पद अधिकारी पर अनियमितता बरतने का लगाया आरोप उपायुक्त के समक्ष किया शिकायत (देखें वीडियो)
1 min read
Views : 12k
NEWSTODAYJ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहले चरण की मतगणना कार्य में निर्वाची पदाधिकारी पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए जिला परिषद क्षेत्र संख्या 2 तोपचांची के हारे हुए चारो प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयोग को ऑब्जर्वर एवं उपायुक्त के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है और चार पंचायतों के मतपत्रों की पुनर्मतगणना की मांग की है।
आरोप लगाने वाले प्रत्याशी सदानंद महतो,संतोष कुमार कविता बर्णवाल एवं मो रायुफन ने कहा है कि बिना मतगणना की सूचना के परिणाम घोषित कर दिया गया है। निर्वाची पदाधिकारी (इंदु रानी) को रात्रि करीब 10:00 बजे उनके द्वारा यह सूचना दिया गया कि मतगणना में भारी गड़बड़ी की जा रही है।
जिसकी जाँच के लिए आग्रह किया गया है। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि सुबह 10:00 बजे मतगणनास्थल पर पहुँचे इसका समाधान किया जायेगा। सुबह 10:00 बजे उक्त मतगणनास्थल पर जब सभी प्रत्याशी पहुँचें तो मजिस्ट्रेट-मिहिर मराण्डी के द्वारा उनहे गेट पर हीं रोक पर दिया गया और बताया गया कि अभी परिणाम घोषित नहीं हुआ है। निर्वाची पदाधिकारी मिलने के लिए तैयार नहीं है, बाद में आईयेगा।
पता चला कि इसके पूर्व ही सुबह 9:00 बजे एक अभ्यार्थी (विकास कुमार महतो) कोविजेता घोषित कर दिया गया एवं प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मतगणना अभिकर्त्ता का पहचान पत्र निर्गत करने से लेकर गणना करने तक में धांधली की गई है और बिना पूर्व सूचना के मतगणना का निर्धारित समय सीमा रात्रि 8:00 बजे से बढ़ा कर रात्रि 11:00 बजे तक कर दिया गया था। इसकी सूचना किसी भी अभ्यार्थी को नहीं दिया गया था।
किस अभ्यार्थी को कितना मत प्राप्त हुआ है इसकी भी सूचना किसी भी अभ्यार्थी को नहीं दिया गया है, जिससे यह प्रतीत होता है कि घोषित अभ्यार्थी का प्रशासन द्वारा साँठ-गाँठ अपने पक्ष में परिणाम करने का साजिश किया गया है, जिसमें तोपचाँची R.O., C.O. और निर्वाची पदाधिकारी धनबाद की मिलीभगत है ।उन्होंने विकाश महतो का निर्वाचन रद्द करने और पुनः निर्वाचन या पुनः मतगणना की मांग की।