Dhanbad News : झारखंड सरकार से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बिजली संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए निराकरण का किया मांग
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर धनबाद में चरमराई बिजली संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री से जिला में व्याप्त बिजली समस्याओं के अविलंब निराकरण की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिला में निरंतर गर्मी के मौसम में बिजली विभाग द्वारा लगातार 14-15 घंटा बिजली काटे जाने पर लोगों में रोष व्याप्त है।
धनबाद के लोग बिजली संकट से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, जिला में उत्पन्न बिजली संकट के कारण लोगों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है,आमलोगों के साथ-साथ व्यवसाय को भी अतिरिक्त खर्च का वहन करना पड़ रहा है, धनबाद में बिजली संकट उत्पन्न होने के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी लापरवाह एवं मूकदर्शक बने हुए हैं
भाजपा मानसिकता के ऐसे अधिकारी जानबूझकर जिला में बिजली संकट उत्पन्न कर झारखंड सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। इन लापरवाह अधिकारियों के कारण जिला में बिजली की संकट उत्पन्न हुई है।
जिले में दो-दो एजेंसी बिजली आपूर्ति करने का काम कर रही है,इसके बावजूद उक्त एजेंसी भी बिजली आपूर्ति करने में विफल है। ऐसे लापरवाह एजेंसियों को चिन्हित कर कर्रवाई करते हुए ब्लेकलिस्टेट करें।