Dhanbad News : अनियंत्रित ट्रक ने कार में मारी टक्कर,कार हुई क्षतिग्रस्त मौके पर पहुँची पुलिस
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक के समीप जीटी रोड पर आज बुधवार को खड़ी कार में पीछे से एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक जो गिरिडीह की ओर से आ रही थी तोपचांची सुभाष चौक के समीप खड़ी कार में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:ईसीआरकेयू के आठ प्रतिनिधियों को एआईआरएफ में जगह मिलने पर खुशी की लहर
खैरियत रही की घटना के दौरान कार में कोई सवाल नहीं था।अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं कि जाती। जान भी जा सकती थी। हलाकि इस दुर्घटनाग्रस्त में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई जिसके बाद तोपचांची पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।