Dhanbad News : स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चें के कार्यक्रम का धैया और नागनगर में मुख्यालय के टीम पहुचे निरीक्षण करने
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में स्कूल रूआर 2022 ( बैक टू स्कूल) एवं स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चें के कार्यक्रम का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को मुख्यालय से टीम राजकीयकृत मध्य विद्यालय धैया और उत्क्रमित मध्य विद्यालय नागनगर पहुंची। धैया स्कूल में ज्ञानसेतु एक्सप्रेस ट्रेन और दीवार पर स्वच्छता और जल संरक्षण का चित्र देखकर टीम काफी प्रभावित हुई।
टीम में मौजूद अधिकारियों ने सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों से संवाद स्थापित किया और विद्यालय प्रांगण की स्वच्छता को लेकर बाल सांसदों, प्रभारी और शिक्षकों के सकारात्मक कार्य की सराहना की। टीम में मौजूद एडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि परीक्षा जरूर 31 मार्च को हुई है परंतु छात्र छात्राओं को उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।