Dhanbad News : उपायुक्त संदीप सिंह ने तीनों प्रखंडों के बूथों का किया निरीक्षण मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को दिए कई जरूरी दिशा निर्देश
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान का जायजा लेने मंगलवार 24 मई को धनबाद के डीसी संदीप सिंह बलियापुर, एग्यारकुंड एवं कलियासोल पहुंचे. उन्होंने तीनों प्रखंडों के कई बूथों का निरीक्षण किया. मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
आपको बता दें कि उपायुक्त संदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत कर उन्होंने बताया कि गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है. मतदान का प्रतिशत संतोषजनक है. उन्होंने कहा कि तीनों प्रखंडों में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हो रहा है. उपायुक्त ने आशा जताई कि दोपहर तीन बजे तक मतदान का प्रतिशत बेहतर रहेगा. उनके साथ धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी और कलियासोल सीओ दिवाकर दुबे भी थे.