Dhanbad News : जलान अस्पताल में मृत व्यक्ति को जिंदा बताकर पैसे वसूलने का मामला सामने पढ़े पूरी खबर…
1 min read
Dhanbad News : जलान अस्पताल में मृत व्यक्ति को जिंदा बताकर पैसे वसूलने का मामला सामने पढ़े पूरी खबर…
NEWSTODAYJ : धनबाद में बड़े अस्पताल के बड़े कारनामे जारी हैं 2 दिन पहले धनबाद के अशर्फी अस्पताल में जीवित व्यक्ति को मृत बताकर पैसा वसूला गया तो वही रविवार को धनबाद के सुपर स्पेशलिस्ट जलान अस्पताल में मृत व्यक्ति को जिंदा बताकर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। झरिया से मरीज राजेन्द्र केशरी 10 दिसम्बर को धनबाद के जलान अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी आज सुबह मौत हो गई उसके बाद डॉक्टर के द्वारा परिजन को दवा लाने की पर्ची दी जब मरीज के पुत्र और परिजन उनके पास गए तो देखा मरीज की मौत हो गई।
यहाँ देखे वीडियो।
जिसे वेंटिलेटर पर रख दिया गया हैं। इसके बाद परिजनों के द्वारा अस्पताल में हंगामा किया गया।परिजनों ने बताया कि 10 दिसंबर को मरीज को हार्ट अटैक आया था उसके बाद धनबाद के सुपर स्पेशलिस्ट जलाना अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने हार्ट की सर्जरी करने की बात कही और ₹1,77,000 देने की बात कही जिसको हमने दे दिया साथ ही 50000 का दवा भी लिखा जिसको भी हम लोगों ने दिया। 12 दिसम्बर को कहा गया कि घर ले जाइए आज 13 दिसम्बर को 12 बजे बोला गया राँची ले जाइए तब तक मरीज की मौत हो चुकी थी लेकिन बिल बढ़ाने के लिए मरीज को ज़िंदा बता कर दवाई लिखते रहे।