Dhanbad News : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 तृतीय चरण को लेकर DC व SSP ने की प्रेसवार्ता,कहा- 24 मई को होगी मतदान
1 min read
Views : 3214
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 तृतीय चरण को लेकर सोमवार को DC संदीप सिंह व SSP संजीव कुमार ने प्रेसवार्ता कर कहा की 24 मई को बलियापुर, कलियासोल व एगारकुंड में मतदान होगी।26 अप्रैल से 2 मई तक अभ्यर्थी कर सकेंगे नामांकन।31 मई को तृतीय चरण की मतगणना होगी।9 मई को चुनाव चिन्ह का आवंटन की जाएगी। कुल 2 लाख 71 हजार 276 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा पंचायत चुनाव के तृतीय चरण की सूचना प्रपत्र 5 में निर्गत की तथा निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। तीसरे चरण में बलियापुर, कलियासोल व एगारकुंड में मतदान होगा।
वैश्विक महामारी के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन सुनिश्चित करते हुए मास्क लगाकर और कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है।26 अप्रैल से 2 मई 2022 दिन के 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन तथा 4 व 5 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी।6 मई व 7 मई 2022 को दिन के 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक नाम वापसी तथा 9 मई को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। एसएसपी श्री संजीव कुमार ने कहा कि मतदान को भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी।