Dhanbad News : दिनदहाड़े जेवर दुकान में डाका , अपराधियों ने डाका डाल कर आराम से चलते बने , अपराधियो की हौसले बुलंद…
1 min read
Dhanbad News : दिनदहाड़े जेवर दुकान में डाका , अपराधियों ने डाका डाल कर आराम से चलते बने , अपराधियो की हौसले बुलंद…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बैंक मोड चहल पहल शहर में इन दिनों अपराधियों का आतंक लागतार जारी हत्या लूट और चोरी-डकैती (बम बाजी , गोली बाजी)जैसी घटनाएं आम हो चुकी है। पुलिस घटना के बाद जांच की बात कह कर मामला को ठंडा कर देती हैं,
लेकिन अपराधियों का हौसले इतने बुलंद हो रहे कि शनिवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के भीड़ भरे बाजार में थाना से चंद कदम की दूरी पर स्थित राज कमल मेन्शन में घुसकर एक जेवर दुकान में दिनदहाड़े डाका डाल कर आराम से चलते बने जबकि हैरान कर देने वाले बात यह है की मार्केट से 10 कदम की दूरी पर बैंक मोड़ थाना है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : रेड क्रॉस ने 2 दिव्यांग को दी ट्राई साइकिल…