
Dhanbad News : प्रशिक्षण शिविर में पार्टी की पृष्ठभूमि और रणनीति कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा…
NEWSTODAYJ धनबाद : भारतीय जनता पार्टी के जिला कमेटी के वरीय नेताओं ने हीरापुर में प्रमंडलीय प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को आयोजन किया। जिसमें पार्टी से जुड़े नए सदस्य व पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति, नियत और उद्देश्य के बाबत बताया गया। मौके पर धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने मीडिया को बताया कि प्रशिक्षण शिविर में पार्टी की पृष्ठभूमि और रणनीति कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा जा रहा है। जिससे कि कार्यकर्ता पार्टी के नियमों का पालन कर सकें और उन्हें पार्टी के विचारधारा को समझने में आसानी हो।
विधायक ने कहा कि कार्यकर्ताओं को बताया कि भारतीय जनता पार्टी के लिए पहले देश है, उसके बाद पार्टी। देश की एकता और अखंडता के लिए हर समय पार्टी कार्यकर्ताओं को आगे आने की नसीहत दी जा रही है। यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक प्रमंडलीय प्रशिक्षण शिविर में कई कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।