Dhanbad News : डॉक्टर समीर कुमार से गैंगस्टर अमन सिंह के नाम पर करोड़ो रूपये और हर माह ₹5 लाख की मांगी रंगदारी,दहशत में परिवार
1 min read
Views : 3214
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बैक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया के पास सुयश क्लिनिक के संचालक डॉक्टर समीर कुमार से गैंगस्टर अमन सिंह के नाम से करोड़ो रूपये ओर 5 लाख हर माह रंगदारी मांगे जाने से डॉक्टर के परिवार दहशत में है।रंगदारी नही देने पर डॉक्टर और उसके परिवार को जान से मार देने की धमकी मोबाइल पर मिली है।
मंगलवार को डॉक्टर समीर कुमार ने बातया की अमन सिंह गैंग के नाम पर करोड़ों की रंगदारी मांगी जा रही है। जिससे हम ओर मेरा परिवार दहशत के मोहाल में जीने को मजबूर है।लगता हैं कि यह शहर छोड़कर दूसरे जगह जाना होगा।इस मामले में धनबाद एसएसपी से भी शिकायत किये है। बाउजूद धमकी लागतार मिल रही है।हलाकि पुलिस हर संभव मदद करने में जुटी हुई है।