Dhanbad News : अपराधी बेख़ौफ़ घर के दरबाजे पर बम विस्फोट कर फरार , घर के लोग भयभीत , आस पास में हड़कंप…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : अपराधी बेख़ौफ़ घर के दरबाजे पर बम विस्फोट कर फरार , घर के लोग भयभीत , आस पास में हड़कंप…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के रमजान मंजिल नया बाजार के रहने वाले गोल्डी के घर के सामने बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा घर के दरवाजे पर बम फोड़ा गया जिसके धमाके से आस पास के लोगो में दहशत का माहौल है।
सुबह होने पर अस्थनीय बैंक मोड़ थाने को सूचना दी गई।सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुच कर पूरे मामले की छान बिन में जुट गई हैं।पूरे मामले की जकनकारी देते हुए मकान मालिक बॉबी ने बताया के किसी से कोई दुश्मनी नही है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : जुआ अड्डा में की छापेमारी,जुआरी,नगद समेत मोटरसाइकिल जब्त…
हमलोगों का फिर भी इस तरह का घर पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया जा रहा है।इससे पहले दीवाली के रात में भी ठीक इसी तरह बम फोड़ गया था ये दूसरी बार इस तरह की हरकत की गई है।