Dhanbad News : कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को दो दिवसीय ट्रेनिंग…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को दो दिवसीय ट्रेनिंग…
NEWSTODAYJ : धनबाद कोयलांचल के सिविल सर्जन कार्यालय में कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें कोरोना की डिजीज से लेकर कोरोना वैक्सीन आने के बाद डिस्ट्रीब्यूशन कैसे किस प्रकार और किन-किन लोगों को किया जाएगा इन सभी बिंदुओं पर चर्चा भी की जा रही है. सिविल सर्जन कार्यालय में स्वास्थ्य कर्मियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण इन सभी मामलों को लेकर दिया जा रहा है.
यह भी पढ़े…Dhanbad News : कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को दो दिवसीय ट्रेनिंग…
प्रशिक्षण 2 दिनों तक चलेगा जिसमें इन तमाम तरह की जानकारियां स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी.दूसरी तरफ जिले में लोगों के द्वारा कोरोनावायरस दिए गए गाइडलाइन का पालन नहीं करने को लेकर सिविल सर्जन ने चिंता जाहिर की और उन्होंने कहा कि अगर दूसरी फेस की शुरुआत हो जाती है तो फास्ट कर्मियों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि जिले में ज्यादातर लोग कोरोनावायरस दिए गए गाइडलाइन खासकर मास्क पहनना और सफल डिस्टेंस जैसी चीजों में भी लापरवाही बरत रहे हैं यह बहुत ही चिंताजनक है उन्होंने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग कोरोना के दिए गए गाइडलाइन का पालन करें फेक्शन से भी ज्यादा बड़ा उपचार कोरोना के लिए यही है।