
Dhanbad News : कंप्यूटर सेंटर में लगी आग , दुकानदार ने कहा फोन पर लगातार धमकी भरे फोन आ रहे…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बैंक मोड़ इलाके में गीता टावर स्थित झांझरिया कंप्यूटर सेंटर में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. कंप्यूटर सेंटर के मालिक विकास अग्रवाल को बीते दिनों फोन पर लगातार धमकी भरे फोन आ रहे थे।ताजा टीवी से बात किए जाने पर वे आग से होने वाले नुकसान और कारणों के बारे में कुछ नहीं कह सके। हालांकि कहा कि अभी आकलन किया जा रहा है।कंप्यूटर दुकान में भीषण आग लगने के बाद रात लगभग 2:30 बजे के करीब दमकल विभाग की टीम वहां पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रास्ता सकरा होने के कारण आने में थोड़ी सी परेशानी हुई।साथ ही बिल्डिंग में किसी प्रकार की फायर सेफ्टी उपकरण भी नहीं लगाए गए थे।
आग को काबू करने में कम से कम 2 घंटे का वक्त दमकल विभाग की टीम को लग गया।वही झांझरिया कंप्यूटर सेंटर के मालिक विकास अग्रवाल से बात करने का प्रयास ईटीवी भारत द्वारा किया गया
यहाँ देखे वीडियो।
लेकिन वह कैमरे के सामने नहीं आए।बगल के दुकानदार जितेंद्र अग्रवाल ने कहा कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला लग रहा है।धमकी भरे फोन का मामला और आग का दोनों अलग-अलग है।पुलिस प्रशासन का इस पर बहुत अच्छा सहयोग रहा।पुलिस पहले वाले मामले में भी जल्द से जल्द उद्भेदन करें और व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करें।