
Dhanbad News : कोयला लदा ट्रक मारुति वेन में टक्कर…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के मूगमा NH2 रिमझिम होटल के समीप मारुति सेलेरियो कार WB 38AF8354 जो आसनसोल से धनबाद जाने के क्रम में पीछे से आ रही कोयला लदा हुआ।
यह भी पढ़े…Coronavirus : झारखंड राज्य में कोरोना के 211 नए मामले, तीन और लोगों की मौत…
यहाँ देखे वीडियो।
ट्रक WB 37A6963 मारुति को 100 मीटर घसीटता हुए ले गया। कहावत सच ही है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत सच होते दिखा निरसा के मुगमा में जहां महिला और व्यक्ति दोनों बाल-बाल बचे।मोके पर निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों गाड़ियों को निरसा थाना ले गया वहीं ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा।