Dhanbad News : CM हेमंत सोरेन से धनबाद के व्यापारी और डॉक्टर एवं विधायक ने सुरक्षा का किया मांग,धनबाद पुलिस फेल
1 min read
Views : 4321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में व्यापारियों और चिकित्सकों पर अपराधियों के द्वारा किए जा रहे हमले और फिरौती रंगदारी की मांग को लेकर पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने रविवार को धरना पर बैठे हैं जिसको लेकर पुराना बाजार आज पूरी तरह से बंद कर प्रशासन के खिलाफ धरने के माध्यम से आक्रोश व्याप्त कर रही है। आपको बता दें कि धरने की अध्यक्षता कर रहे पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अजय नारायण लाल ने बताया कि इन दिनों धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और पुलिस प्रशासन फेल दिख रही है।
अपराधी की हौसले इतने बुलंद हो गई है कि धनबाद पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करते है और जिला में अपराध पुनः वापसी होती है।जिससे धनबाद के व्यापारी और डॉक्टर एवं विधायक CM हेमंत सोरेन से सुरक्षा का मांग कर रहे है।लागतार घटना से भयभीत व्यवसाई वर्ग के लोग दुकानें बंद कर एक दिवसीय धरना पर बैठे हुए है।इससे व्यवसाय वर्ग को व्यापार में क्षति पहुच रही है। व्यपारियो का कहना है कि आए दिन हम व्यापारियों के साथ डॉक्टर को भी अपराधियों के द्वारा निशाना बनाया जा रहा है जिसका विरोध जताते हुए 2 दिन पूर्व भी हमने धरना दिया था ताकि इस पर जिला प्रशासन रोक लगा सके लेकिन धरने के बाद इधर 2 दिनों में 2 घटनाएं और देखने को मिली है जिसको लेकर व्यापारियों में खौफ डर का माहौल बन गया है वही नारायण लाल ने बताया कि धनबाद बहुत दिनों के बाद एक ऐसा माहौल बना जिसमें लग रहा है कि धनबाद में अपराधियों का राज्य फिर से कायम हो गया है उन्होंने कहा कि अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में व्यवस्थाएं धनबाद से पलायन करना प्रारंभ कर जाएंगे आपको बताते चलें कि फिलहाल आज पुराना बाजार पूरी तरह से बंद है और इसका नैतिक समर्थन बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स हीरापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स पार्क मार्केट चेंबर ऑफ कॉमर्स कॉमर्स बर्तन चेंबर ऑफ कॉमर्स धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स कर रहे हैं नारायण लाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन को इसकी और कड़ी से कड़ी कदम उठाते हुए जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने का काम करें ताकि के व्यवस्थाएं इस दर हॉफ के माहौल से निकलकर अपना व्यवसाय सुचारू रूप से कर सके