Dhanbad News : पूर्व विधायक अरूप चटर्जी समेत सात का सफाई बयान धनबाद अदालत में हुआ दर्ज
1 min read
Views : 4311
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा विधानसभा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी समेत सात आरोपितों का सोमवार को धनबाद अदालत में सफाई बयान दर्ज किया गया।बताया जाता है कि एमपी एमएलए के मुकदमों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत को दिए बयान में सभी आरोपितों ने खुद को निर्दोष बताया। अदालत ने अब दोनों पक्षों को बहस करने का निर्देश दिया है।
मालूम हो कि इलेक्ट्रो स्टील बोकारो के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा की शिकायत पर निरसा के तत्कालीन विधायक अरूप चटर्जी समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी चास थाना में नवंबर 2013 को दर्ज की गई थी।