Dhanbad News : भाई ने लगाया बहन की पति पर हत्या करने का आरोप जांच में जुटी पुलिस
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के गोबिन्दपुर प्रखंड के देवली पंचायत के पथारकुल्ही के रहने वाली 45 वर्षीय सनोता देवी ने बीते रात को किया आत्महत्या। मृतक महिला के भाई ने जताया शक की मेरे बहन की पति और सौतन ने हत्या किया है । मृतक महिला सनोता देवी का ननिहाल कलियासोल प्रखंड के जमदीहा में है। जब की उनका विवाह गोबिन्दपुर प्रखंड के देवली पंचायत के पाथरकुल्ही गांव के निर्मल कुंभकार के साथ 30 वर्ष पहले हुई थी। सनोता देवी के भाई प्रदीप कुंभकार ने मीडिया को बताया कि 30 वर्ष पहले निर्मल कुंभकार के साथ हमारी बहन की शादी हुई जिसके पश्चात 20 वर्ष तक बाल बच्चे ना होने के कारण उन्हें कई तरह का प्रताड़ना करना शुरू कर दिया है और 10 12 वर्ष पहले निर्मल कुंभकार ने सरस्वती देवी के साथ दूसरी शादी कर ली।
यह भी पढ़े….Dhanbad News : भाजपा जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मनाई गई 121 वीं जयंती
दोनों मिलकर मेरी बहन सनोता देवी के साथ आए दिन मारपीट और प्रताड़ना करना शुरू कर दिया। इस प्रताड़ना से तंग आकर मेरी बहन ने मुझे तथा घरवालों की सूचना दी कि आए दिन मेरे साथ मारपीट और टॉर्चर बगैरा करते रहते हैं इसके बाद हमने थाना तथा मुखिया पंचायत से भी कई बार बैठक भी कराया लेकिन मारपीट और प्रताड़ना जारी रहा।कल देर शाम को मेरे पास एक सूचना आया कि आपकी बहन को मारपीट के साथ हत्या करके गले में रस्सी बांधकर कुएं में झूला दिया है जिसके बाद मैं वहां पर गया तो देखा कि मेरी बहन कुएं में रस्सी से झूलते नजर आए जिसकी मौत हो गयी। जब इसकी सूचना मैंने पुलिस को दिया और पुलिस मौके पर पहुंचा तथा मृतक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएनएमसीएच भेज दिया। प्रदीप कुम्भकार ने अपने बहन मृतक सनोता देवी के खिलाफ उनके पति निर्मल कुंभकार और सौतन सरस्वती देवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।